झुंझुनूं उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर
झुंझुनूं में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार, 10 मई को किया जाएगा। इसको लेकर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वारा प्री काउंसलिंग सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।
बिजली उपभोक्ताओं के लिए विशेष सत्र
शुक्रवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) से संबंधित मामलों की विशेष प्री काउंसलिंग होगी। इसकी निगरानी आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार मील करेंगे।
समझौते से मुकदमेबाजी से छुटकारा
आयोग के सदस्य प्रमेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य आपसी समझाइश से पुराने विवादों को स्थायी रूप से सुलझाना है।
प्रमुख बिंदु जिनका निपटारा होगा:
- एवीवीएनएल से जुड़े लंबित बिल और बकाया राशि
- विवादित विद्युत बिल
- वीसीआर से संबंधित विवाद
- विद्युत कनेक्शन की स्थापना में आने वाली तकनीकी अड़चनें
न्याय टेबल पर उपभोक्ता और अधिकारी आमने-सामने
आयोग की पहल के तहत उपभोक्ता और निगम अधिकारी एक ही टेबल पर बैठकर समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। इससे मुकदमेबाजी से स्थायी छुटकारा मिल सकता है।
लोक अदालत से मिलने वाले लाभ
राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता होने पर मामला अंतिम रूप से निपट जाता है और भविष्य में किसी भी प्रकार की कानूनी जटिलता नहीं रहती।