Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

लोकसभा चुनाव को लेकर झुंझुनू पुलिस हुई मुस्तैद

झुंझुनू जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है इसके बारे में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में प्रत्येक विधानसभा पर 3 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 3 एसएसटी टीम गठित कर दी गई है जो लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है। हरियाणा से लगती पोस्ट पर विशेष जाब्ता लगाया गया है हरियाणा पुलिस से भी इस मामले में सहयोग लिया जा रहा है। अवांछित व अपराधी प्रवृत्ति के जो तत्व हैं उनको पाबंदी की कार्रवाई की जा रही है। थाना स्तर पर एसएचओ सीएलजी मीटिंग ले रहे हैं वहीं हर व्यक्ति भय मुक्त होकर मतदान करें इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। वही कल एक दूसरे मामले में झुंझुनू पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर अंकुर डांगी को गिरफ्तार किया है जिसके बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना इंचार्ज गोपाल सिंह ढाका ने बताया कि 13 दिसंबर 2018 को बोलेरो गाड़ी चोरी का मामला कोतवाली में दर्ज किया गया था। उसमें सूचना संकलित कर गोपनीय रूप से सत्यापन कर अंकुर डांगी निवासी ओजटू को गिरफ्तार किया गया है जो चिड़ावा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इस पर चोरी, हत्या का प्रयास, मारपीट सहित 19 मुकदमे दर्ज हैं।