Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

लोकसभा आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा, आदर्श आचार संहिता लागू

झुंझुनूं, भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा आम चुनाव-2024 की घोषणा के साथ ही झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान लागू हो गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार लोकसभा आम चुनाव-2024 अंतर्गत 20 मार्च, 2024 को गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 27 मार्च, 2024 तक नामांकन लिए जाएंगे। 28 मार्च, 2024 को नाम-निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी। 30 मार्च, 2024 तक नाम-निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 19 अप्रैल, 2024 को मतदान होगा। 04 जून, 2024 को मतगणना होगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही झुंझुनूं लोकसभा में सेक्टर अधिकारी, उड़न दस्ते एवं वीडियो निगरानी दल सक्रिय हो गए हैं।