Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News – IPS लोकेश सोनवाल बने झुंझुनूं के नए एसपी

Lokesh Sonwal appointed as Jhunjhunu SP after IPS reshuffle

जयपुर/झुंझुनूं राजस्थान कार्मिक विभाग ने 4 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इस फेरबदल में एसओजी जयपुर में तैनात आईपीएस लोकेश सोनवाल को झुंझुनूं का नया पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया गया है।



कौन हैं लोकेश सोनवाल?

आईपीएस लोकेश सोनवाल इससे पहले विशेष अभियान समूह (SOG), जयपुर में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वे कुशल नेतृत्व और तेजतर्रार छवि के लिए जाने जाते हैं। झुंझुनूं जैसे सीमावर्ती और संवेदनशील जिले में उनकी तैनाती को सरकार का रणनीतिक कदम माना जा रहा है।

जिले में नई उम्मीद

झुंझुनूं के स्थानीय नागरिकों को नए एसपी से बेहतर कानून व्यवस्था और अपराध पर नियंत्रण की उम्मीद है। अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा और साइबर अपराध पर सख्त कार्रवाई को लेकर लोगों की अपेक्षाएं बढ़ गई हैं।