उदयपुरवाटी। झुंझुनू-सीकर जिले की सीमा पर स्थित लोहार्गल धाम में गोगा नवमी के अवसर पर आयोजित होने वाले लक्खी मेले और 24 कोसी परिक्रमा की तैयारियां जोरों पर हैं।
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक
लोहार्गल माहेश्वरी धर्मशाला में झुंझुनू जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई, जिसमें झुंझुनू और सीकर जिलों के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में परिक्रमा मार्ग पर रोशनी व्यवस्था, सड़क मरम्मत, सफाई, पीने के पानी की आपूर्ति, और धार्मिक कुण्डों पर महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने की सुविधा जैसी व्यवस्थाओं पर विशेष चर्चा हुई।
सुरक्षा व्यवस्था होगी कड़ी
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि परिक्रमा मार्ग पर 24 घंटे पुलिस जवान तैनात रहेंगे। पुराने हैंडपंप भी ठीक कराए जाएंगे और मेला क्षेत्र में ध्वनि यंत्र लगाने पर रोक रहेगी।
अधिकारियों की मौजूदगी
बैठक में नवलगढ़ डिप्टी राजवीर, उदयपुरवाटी एसडीएम सुमन सोनल, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर सहित दोनों जिलों के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।