Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

लोहार्गल लक्खी मेला सम्पन्न: भजन संध्या और परिक्रमा कार्यक्रम

Devotees attend Lokhargal Lakhi Mela with bhajan sandhya program

उदयपुरवाटी उपखण्ड स्थित मिनी हरिद्वार के नाम से प्रसिद्ध लोहार्गल धाम में 21 व 22 अगस्त को आयोजित लक्खी मेला सम्पन्न हुआ।

24 कोसीय परिक्रमा और धार्मिक आयोजन

मालकेतु बाबा की 24 कोसीय परिक्रमा के दौरान श्री गोपाल दासजी और चेतन दासजी की बावड़ी मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत फूल मालाओं और साफों से किया गया।

भजन संध्या और व्यवस्था

22 अगस्त की रात्रि को भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मंदिर प्रांगण में परिक्रमा में आए भक्तों के लिए नाश्ता, पानी और चाय की व्यवस्था की गई।

नई जिम्मेदारी सौंपी

इस अवसर पर महंत गोपाल दास महाराज ने अपने शिष्य रमाकांत शर्मा को मंदिर कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की नई जिम्मेदारी सौंपी।

अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मूलचंद शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि बाबूलाल, भवानी शंकर और श्रवण कुमार सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।