झुंझुनूं। जिला लोकपाल ओमप्रकाश गोदारा ने पंचायत समिति बुहाना क्षेत्र की ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा योजना के सामाजिक अंकेक्षण के तहत आयोजित ग्राम सभाओं में भाग लिया और ग्रामीणों से सीधे संवाद किया।
धुलवा व गादली पंचायत में किया निरीक्षण
लोकपाल गोदारा ने धुलवा और गादली पंचायतों में चल रही सामाजिक अंकेक्षण सभाओं की जानकारी ली।
उन्होंने मनरेगा श्रमिकों से बातचीत कर कार्यों की स्थिति, भुगतान प्रक्रिया और रिकॉर्ड संधारण की जांच की।
दिए पारदर्शिता के निर्देश
लोकपाल ने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण का उद्देश्य पारदर्शिता लाना है ताकि योजनाओं का वास्तविक लाभ ग्राम स्तर तक पहुंच सके।
उन्होंने पंचायत कार्मिकों को रिकॉर्ड संधारण में सुधार, समय पर दस्तावेजीकरण, और ग्राम सभाओं में जनभागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों से सीधा संवाद
निरीक्षण के दौरान गोदारा ने उपस्थित ग्रामीणों से पूछा कि उन्हें मनरेगा के तहत मजदूरी समय पर मिल रही है या नहीं,
और कार्यों की गुणवत्ता को लेकर कोई शिकायत तो नहीं है।
उन्होंने श्रमिकों को भी योजना की जानकारी और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।
पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर
लोकपाल गोदारा ने अधिकारियों से कहा कि सामाजिक अंकेक्षण केवल औपचारिकता नहीं,
बल्कि यह जनता की निगरानी का प्रभावी माध्यम है।
उन्होंने चेतावनी दी कि रिकॉर्ड में लापरवाही या भ्रष्टाचार पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।