Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

लूट के प्रयास के आरोपियों को दबोचने वाले जांबाज कॉस्टेबल सुनील कुमार का सम्मान

आदर्श पब्लिक स्कूल रतन शहर के पूर्व छात्र कॉस्टेबल सुनील कुमार का संस्था में प्रशस्ति पत्र व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। निदेशक महेश कुमार ने बताया कि सुनील कुमार ने सत्र 2005-06 में इसी संस्था से 10th कक्षा उतीर्ण की थी। विद्यार्थी जीवन से ही सुनील प्रतिभावान, लग्नशील व साहसी छात्र रहा है। पिछले दिनों झुंझुनू शहर में करीब डेढ़ लाख रुपए की लूट के आरोपियों को बहादुरी के साथ पकड़ने पर संस्था ने सुनील का सम्मान किया। सचिव दीपक वर्मा ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर इस्लामपुर सरपंच आसाराम, माखर सरपंच बँटेश देवी, मेजर जगमाल सिंह, समाज सेवी मातूराम जांगिड़, निसार खान, सुभाष सैनी एवं रविंद्र कुमार (सेठी), बुद्धराम गर्वा व स्टाफ गण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा ने किया।