झुंझुनूं जिले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम, राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम और राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम द्वारा वित्त वर्ष 2025–26 के लिए ऋण आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।
50 हजार से 10 लाख तक ऋण, सिर्फ 4–8% ब्याज
परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम, अरविंद कुमार ओला ने बताया कि निगम की विभिन्न योजनाओं में—
- ₹50,000 से ₹10,00,000 तक के ऋण
- 4% से 8% ब्याज दर
- 20 त्रैमासिक किस्तों
के आधार पर स्वीकृत किए जाते हैं।
पात्रता: किन्हें मिलेगा लाभ?
ऋण के लिए आवेदन करने हेतु—
- आयु 18 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
- SC और OBC वर्ग हेतु वार्षिक आय ₹3 लाख तक
- सफाई कर्मचारियों व दिव्यांगजन के लिए कोई आय सीमा नहीं
- आवेदक पर किसी संस्था का बकाया ऋण नहीं होना चाहिए
किन दस्तावेजों की जरूरत?
ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्न दस्तावेज अनिवार्य हैं:
- जन आधार कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक (खाता जन आधार से लिंक होना चाहिए)
- जाति प्रमाण पत्र (टोकन नंबर सहित)
- बीपीएल कार्ड / राशन कार्ड / आय प्रमाण पत्र (6 माह के भीतर जारी)
- अदेय प्रमाण पत्र
- परियोजना विवरण दस्तावेज
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?
आवेदक अपना आवेदन—
- ई-मित्र केंद्र से
या - स्वयं की SSO ID के माध्यम से
- अनुजा निगम के पोर्टल पर
कर सकते हैं।
अधिकारी ने बताया कि कार्यालय स्तर पर ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की नियमित जांच की जाएगी।
आवेदन करने के बाद आवेदक पोर्टल पर अपनी आवेदन स्थिति स्वयं देख सकेंगे।
अधिक जानकारी कहां मिलेगी?
इच्छुक व्यक्ति विस्तृत जानकारी जिला परिषद, ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ, अनुजा निगम कार्यालय, झुंझुनूं, कमरा नंबर 28 से प्राप्त कर सकते हैं।
“रुचि रखने वाले आवेदक अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन अवश्य करें, ताकि कम ब्याज पर ऋण का लाभ समय पर मिल सके।”
— अरविंद कुमार ओला, परियोजना प्रबंधक