Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं की लुहार कॉलोनी में सड़क-नाली जर्जर, निर्माण की मांग

Damaged roads and clogged drains in Luhar Colony Jhunjhunu

30 साल पुरानी कॉलोनी में आज भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव

झुंझुनूं शहर के रामलीला मैदान, चूणा चौक के पास स्थित लुहार कॉलोनी को
करीब 30 वर्ष पूर्व नगर परिषद द्वारा बसाया गया था
नगर परिषद की ओर से ही यहां के निवासियों को पट्टे जारी किए गए थे,
लेकिन आज कॉलोनी की हालत बद से बदतर हो चुकी है।

सड़कें टूटी, नालियां बंद

निवर्तमान पार्षद प्रदीप कुमार सैनी ने बताया कि कॉलोनी की
सड़कें पूरी तरह टूटकर जर्जर हो चुकी हैं।
सड़क के नाम पर अब केवल टूटे पत्थरों जैसा रास्ता ही बचा है।

वहीं नालियां टूटकर बंद हो जाने के कारण
घरों का गंदा पानी सड़कों पर भरा रहता है,
जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बीमारियों का बना रहता है खतरा

रास्तों में जमा गंदे पानी के कारण कॉलोनी में
मच्छर और संक्रमणजनित बीमारियों का खतरा हमेशा बना रहता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि
वाहनों और पैदल चलने वालों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।

नगर परिषद को सौंपा ज्ञापन

निवर्तमान पार्षद प्रदीप कुमार सैनी ने
नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या को ज्ञापन सौंपते हुए
लुहार कॉलोनी में सीसी सड़क एवं नाली निर्माण की मांग की है।

आयुक्त ने दिया समाधान का आश्वासन

ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए
नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने
मौके का निरीक्षण करवाकर जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

निवासियों की मांग

कॉलोनीवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि

  • जल्द से जल्द सीसी सड़क बनाई जाए
  • नालियों का पक्का निर्माण कराया जाए
  • गंदे पानी की निकासी की स्थायी व्यवस्था की जाए

ताकि वर्षों से चली आ रही इस समस्या से राहत मिल सके।