Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

मां की भक्ति के रंग में रंगने लगे श्रद्धालु

कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में

सूरजगढ़(के के गाँधी) शारदीय नवरात्रों के अवसर पर इन दिनों कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धालु माँ की भक्ति में ही रंगे नजर आने लगे है। माता के मंदिरो में भी दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालओ की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है। वही कस्बे में जगह जगह चल रहे दुर्गा महोत्सव भी अब धीरे धीरे परवान चढ़ने लगे है। वार्ड 10 में नवयुवक मित्र मंडल,अनाज मंडी में हनुमान सत्संग मंडल ,पुराने बस स्टैंड पर माँ शेरावाली भक्त मंडल ,वार्ड 19 में गोपालदास महाराज के सानिध्य में पगला भक्त मंडल और वार्ड 18 में शिवशक्ति भक्त मंडल और नगरपालिका चौक के पास अष्टवाहिनी भक्त मंडल के तत्वाधान में आयोजित किये जा रहे दुर्गा महोत्सव अपने रंग में आने लगे है। महाआरती के दौरान भक्तो की भीड़ इन पंडालो में उमड़ने लगी है।