Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

माँ की पूण्यतिथि पर स्कूल में चटाई व गणवेश बांटी

स्कूली बच्चों को गणवेश बांटते समाजसेवी व गणमान्य नागरिक
स्कूली बच्चों को गणवेश बांटते समाजसेवी व गणमान्य नागरिक

सिंघाना [कृष्ण कुमार गाँधी ] ढ़ाणा निवासी समाजसेवी ने अपनी माताजी की पूण्यतिथि पर स्कूल में चटाई व बच्चें को गणवेश वितरित की। मंगलवार को ढ़ाणा निवासी समाजसेवी अमीलाल पुनियां ने अपनी माताजी स्व. श्रीमति नीमो देवी की दुसरी पूण्यतिथि के अवसर कस्बे के राजकीय संस्कृत प्राथमिक स्कूल मे बच्चों के बैठने के लिए दरीपट्टी व स्कूल के सभी बच्चों को स्कूल गणवेश वितरित की। इस मौके पर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी धर्मपाल सिंह, सरपंच प्रतिनिधि अशोक नायक, पीएस नाथावत, श्रवण सैन, नरेश सोनी, रामधारी शर्मा, किशोरी लाल समेत कस्बे के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।