Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सकराय धाम में माँ शाकम्भरी का 19वां महामंगल महोत्सव शुरू

Devotees gather at Sakrai Dham Maa Shakambhari temple festival

सकराय धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, देश-विदेश से पहुंचे भक्त

उदयपुरवाटी,कैलाश बबेरवाल। सीकर-झुंझुनूं जिले की सीमा पर स्थित सकराय धाम शक्तिपीठ में माँ शाकम्भरी के 19वें महामंगल महोत्सव का विधिवत शंखनाद हो गया है। मंगलवार सुबह से ही देश-विदेश से श्रद्धालुओं का सकराय धाम पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति, उत्साह और जयकारों से गूंज उठा है।

धर्मशालाएं श्रद्धालुओं से पूरी तरह भर चुकी हैं और हर ओर “जय माता दी” के उद्घोष सुनाई दे रहे हैं।


देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु

इस भव्य धार्मिक आयोजन में केवल राजस्थान ही नहीं, बल्कि देश के 15 से अधिक राज्यों और पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं।

राजस्थान के झुंझुनूं, चूरू, सीकर, जयपुर, नीमकाथाना, खेतड़ी, मंडावा, नवलगढ़, खंडेला, चिराना सहित अनेक क्षेत्रों से भक्त आए हैं।
वहीं दिल्ली, कोलकाता, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, गुवाहाटी, हैदराबाद, ग्वालियर, बेंगलुरु, मुंबई सहित कई राज्यों से श्रद्धालु सकराय धाम पहुंचे हैं।

श्रद्धालु माँ शाकम्भरी के लिए विशेष वस्त्र, सुगंधित गजरे और पूजन सामग्री साथ लेकर आए हैं।


7 जनवरी को निकलेगी भव्य ध्वजा शोभायात्रा

कार्यक्रम संयोजक मोनू इंढ़ारिया ने बताया कि

“महोत्सव का मुख्य आकर्षण बुधवार, 7 जनवरी को प्रातः 8 बजे पोद्दार गेस्ट हाउस से निकलने वाली भव्य ध्वजा एवं निशान शोभायात्रा होगी।”

दोपहर 12 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें

  • राकेश बवालिया (मुंबई)
  • संजय शर्मा (कोलकाता)
  • रिया शर्मा
  • रितेश वर्णवाल
    सहित अन्य कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।

8 जनवरी को होगा मुख्य महामंगल पाठ

महोत्सव का मुख्य आयोजन गुरुवार, 8 जनवरी को दोपहर 11:15 बजे से होगा।

शक्तिपीठ शाकम्भरी के महंत दयानाथ महाराज के पावन सानिध्य में

  • प्रियंका गुप्ता (हैदराबाद)
  • रिया शर्मा (कोलकाता)
    द्वारा महामंगल पाठ किया जाएगा।

आयोजन को सफल बनाने में जुटा शाकम्भरी परिवार

इस महोत्सव को सफल बनाने में दिलीप बागला, अंबिका ढूंढ़ारिया, राजेंद्र मोदी, मुकेश जोशी, हर्ष जोशी, अभिषेक शाह, ज्योति शर्मा, सौरभ शाह, मुरारीलाल अग्रवाल, अमित कयाल, पायल टेकरीवाल, मोना हरभाजंका, अमिता जोशी सहित शाकम्भरी परिवार के सभी सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।