Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: ढूकिया हॉस्पिटल में हुआ सफल केसलेश घुटना प्रत्यारोपण

Elderly woman receives cashless knee replacement under Maa Yojana

मा योजना से 65 वर्षीय कमला देवी का कैशलेश घुटना प्रत्यारोपण

झुंझुनूं। जिला मुख्यालय के गणपति नगर, मंडावा रोड स्थित ढूकिया हॉस्पिटल में 65 वर्षीय कमला देवी को मुख्यमंत्री आयुष्मान मा योजना के तहत नया जीवन मिला है। लंबे समय से घुटनों के दर्द से जूझ रहीं कमला देवी का कैशलेश घुटना प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किया गया।


मा योजना ने दिखाई नई राह

जवाहरपुरा नुआ निवासी कमला देवी को उम्र बढ़ने के साथ घुटनों की समस्या बढ़ गई थी।
चलना-फिरना तो दूर, वह अपने दैनिक कार्य भी मुश्किल से कर पाती थीं।

उनके परिजन प्रियंका ने बताया कि कई डॉक्टरों को दिखाया, दवाइयां लीं, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। ऐसे में उन्हें जानकारी मिली कि मा योजना के तहत पूरी तरह निःशुल्क घुटना प्रत्यारोपण संभव है। इसके बाद उन्होंने ढूकिया हॉस्पिटल में भर्ती होकर उपचार करवाने का फैसला लिया।


विशेषज्ञ टीम ने किया सफल ऑपरेशन

हॉस्पिटल के नेशनल बोर्ड सर्टिफाइड हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. रामनिवास स्वर्णकार और उनकी टीम ने कमला देवी का सफल ऑपरेशन किया।

डॉ. स्वर्णकार ने बताया—
“कमला देवी को उम्रजनित घुटनों की समस्या थी, जिसका स्थायी समाधान घुटना प्रत्यारोपण ही था। ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और मरीज अब सामान्य गतिविधियां करने में सक्षम हैं।”


ढूकिया हॉस्पिटल में उपलब्ध कैशलेश सुविधाएं

ढूकिया हॉस्पिटल की प्रभारी डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि यहां निम्न योजनाओं के तहत कूल्हा व घुटना प्रत्यारोपण की कैशलेश सुविधा उपलब्ध है:

  • मा योजना
  • RGHS
  • ECHS
  • ESIC

उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में निरंतर घुटना प्रत्यारोपण ऑपरेशन किए जा रहे हैं, जिससे मरीजों को बिना आर्थिक बोझ के बेहतर उपचार मिल रहा है।


मरीज और परिवार में खुशी

सफल ऑपरेशन के बाद कमला देवी और उनका परिवार बेहद खुश है।
मा योजना की मदद से उन्हें बिना किसी खर्च के जीवन में फिर से सक्रियता मिली है।