Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मानसिक परेशान युवक ने कुँवे में लगाई छलांग

श्यालु खुर्द गांव में

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] थाना इलाके के श्यालु खुर्द गांव में मानसिक रूप से परेशान युवक ने कुँवे में छलांग लगा कर जान देने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार श्यालु खुर्द गांव का प्रदीप जाट जिसका दिमागी संतुलन ठीक नही है अलसुबह ही अपने घर से बिना किसी को बताये बाहर निकल गया इसी दौरान वह घर के नजदीक गांव के सार्वजानिक कुँवे में कूद गया उधर से गुजरने वाले ग्रामीणों ने जब कुँवे में शोर सुना तो पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व जीवन ज्योति रक्षा समिति टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से प्रदीप को कुँवे के बाहर जिंदा निकाला और उसे इलाज के लिए चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। सहायक थानाधिकारी कैलाश चंद्र ने बताया की इसकी किसी के साथ मारपीट हुई थी जिसका इन्होने मामला भी दर्ज करा रखा है। घटना के बाद से ही यह भयभीत रहता है। उसके बाद कोई भी गाड़ी देख यह भयभीत हो जाता है भय के कारण ही इसने कुँवे में छलांग लगा दी