Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

मारपीट करने व एससी-एसटी के तहत जातिसूचक गाली देने का मामला दर्ज

सदर थाने में

झुंझुनूं, सदर थाने में भगवती देवी पत्नी स्व. छगनलाल नेहरा ने प्रदीप महला सहित 10-15 अन्य लोगो पर मारपीट करने व एससी/एसटी के तहत जातिसूचक गाली देने का मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया की दीपलवास गांव में कई वर्षो से उनकी भूमि पड़ी हुई है जिसको को लेकर कोर्ट में मामला विचाराधीन है। उस पर शनिवार सुबह प्रदीप महिला व 10-15 अन्य लोग जबरन की नियत से ताराबंदी कर निमार्ण कार्य चालू कर दिया। सूचना पर जब प्रार्थी व उसका बेटा नवीन वहां पहुंचकर कोर्ट में मामला विचारधीन बताकर काम बंद करने की बात कही तो प्रदीप सहित 10 -15 लोगो ने मारपीट करते हुए जातिसूचक गालिया देते लज्जा भंग करने की कोशिश की। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।