Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मेधावी बच्चों व परिजनों का किया सम्मान

सिंघाना,कस्बे की माता श्रवणी इंटरनेशनल स्कूल के होनहारों ने सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम में बेहतर परिणाम देकर क्षेत्र में परचम फहराया है। बुधवार को स्कूल प्रबंधन ने टॉपर बच्चों व उनके अभिभावकों का सम्मान समारोह आयोजित किया। संस्था निदेशक बिशनाराम झाझडिया ने बताया कि स्कूल के कुल 25 बच्चों ने परिक्षा में भाग लिया था जिसमें सभी बच्चे प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए जिसमें छात्रा ज्योति राव ने 94.08 प्रतिशत, किरन पुनियां 92.05 प्रतिशत, रिकेश 88.16 प्रतिशत के साथ प्रियंका 86.35 प्रतिशत के साथ स्कूल टॉपर रहे। मेधावी बच्चों व उनके परिजनों का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर शायर देवी, राधेश्याम शर्मा, सरदार सिंह, सुशील कुमार, अजय कुमार, अनिता सोमरा, सुचित्रा झाझडिया, शशिकांत, सचिन सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।