Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सूरजगढ़ में जादूगर एस.के. भाटी व टीम का सम्मान समारोह

Magician SK Bhati honoured with team after Surajgarh magic show

सूरजगढ़ (झुंझुनूं), आदर्श समाज समिति इंडिया की ओर से सूरजगढ़ में मशहूर जादूगर एस.के. भाटी और उनकी टीम का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

यह कार्यक्रम समाजसेवी धर्मपाल गांधीउप सरपंच राकेश मनीठिया के नेतृत्व में केडिया धर्मशाला, पुराने बस स्टैंड पर संपन्न हुआ, जहां बीते 15 दिनों से जादू के रोमांचक शो आयोजित किए जा रहे थे।


अद्भुत जादू कला से जीता सूरजगढ़ का दिल

जादूगर एस.के. भाटी की टीम ने अपने हैरतअंगेज़ जादू शो से सूरजगढ़ के दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। हर रोज़ जुट रही भीड़ और उत्साहित बच्चों-बुजुर्गों ने जादू कला के प्रति उत्साह दर्शाया।

कार्यक्रम के अंतिम शो के बाद सम्मान स्वरूप फूल-मालाएं, साफा, और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।


टीम को मिला सामाजिक सम्मान

सम्मानित होने वालों में शामिल रहे:

  • जादूगर सुरेन्द्र कुमार भाटी
  • मैनेजर मुकेश कुमार राठी
  • जूनियर जादूगर एस.के. भाटी
  • साउंड मास्टर सुरजीत चौहान, हीरालाल, दक्ष कुमावत, विक्रम, मांगीलाल, पूजा, नीतू वर्मा आदि।

वार्ड पार्षद नरेंद्र सिंह शेखावत द्वारा नगद लिफाफा भेंट किया गया।


पुस्तकों के माध्यम से क्रांतिकारी संदेश

समाजसेवी धर्मपाल गांधी ने ‘क्रांति का आगाज़’ और ‘आज़ादी की राहों में’ नामक दो पुस्तकें भेंट कर टीम को क्रांतिकारी विचारों से जोड़ने का संदेश दिया।


समारोह में जुटे सम्मानित नागरिक

कार्यक्रम में समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला, हितेश शिल्ला, राकेश गुरावड़िया, संपादक अंजू गांधी, प्रियांशी मनीठिया, महेश चांदोलिया, रामस्वरूप नानवाल, मोंटी शर्मा, राजू ठेकेदार, अमित शर्मा, विष्णु वर्मा आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में टीम मैनेजर मुकेश राठी ने सभी आमंत्रितों का आभार व्यक्त किया।