Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

हनुमान महोत्सव पर मुनि आश्रम बालाजी मंदिर में महाआरती व प्रसादी 23 अप्रैल को

झुंझुनू , श्री श्री 1008 आत्मानंद मूनी की असीम कृपा से हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में 23 अप्रैल को झुंझुनू के मुनि आश्रम स्थित बालाजी मंदिर में महाआरती और प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। वरिष्ठ भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। महाआरती शाम 7:30 बजे तथा प्रसादी 8:00 बजे से होगी कार्यक्रम की देखरेख प्रमुख समाजसेवीयो प्रदीप पाटोदिया, ओमप्रकाशआबुसरीया, रामचंद्र मोदी प्रकाश शर्मा चण्डीं प्रसाद टीबडां आदि के सानिध्य में रहेगी।