Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बाबा सूरदास धाम परिसर में महा जागरण व विशाल मेला 15 अप्रैल को

बाबा सूरदास समाधि पर हर श्रद्धालुओं की मन्नतें होती है पूर्ण – महंत प्रकाश महाराज

उदयपुरवाटी, क्षेत्र की ग्राम पंचायत बागोरा के राजस्व गांव गिरावड़ी में बाबा सूरदास धाम पर दो दिवसीय विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। धाम के महंत प्रकाश महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अप्रैल 2025 सोमवार रात्रि को महा जागरण तथा 15 अप्रैल 2025 मंगलवार को विशाल भंडारा एवं मेले का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि समाधि पर जो भी श्रद्धालु अपनी मन्नत लेकर आता है। उसकी मन्नत अवश्य पूरी होती हैं। साथ ही लाखों असाध्य रोगों के मैरिज अब तक ठीक हो चुके हैं। लोग अंधविश्वास बताते हैं लेकिन समाधि पर जो भी श्रद्धालु आया है वह वर्षों पुराने असाध्य रोग से ठीक हुआ है। प्रत्यक्ष ने प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है बाबा के चमत्कार को नमस्कार है। यहां कोई भी बीमार मन्नतलेकर समाधि पर आने से ही फोड़ा, फुंसी, एलर्जी, घटिया बाय, कैंसर, गांठ, पथरी, दर्द सहित काफी बीमारियों से इलाज लेने श्रद्धालु यहां पर आया है वह तांति-भभूति से ही ठीक होकर गया है। यह समाधि चिमटा वाले बाबा के नाम से जानी जाती है जहां बड़ा चमत्कार माना गया है। मेला कमेटी के दीपक वर्मा ने बताया कि मेला एवं भंडारे की पूर्व संध्या पर 14 अप्रैल रात्रि को शेरा म्यूजिक एंड कंपनी जयपुर के गायक कलाकार प्रकाश स्वामी, छैला पूर्णमल, डांसर मुस्कान रंगीली, मैना मारवाड़ी भीलवाड़ा द्वारा मेले की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। लोकेश भगत ने कहा कि मंगलवार 15 अप्रैल को विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।