Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बाबा सूरदास धाम परिसर में महा जागरण कल

बाबा सूरदास धाम समाधि पर पंक्ति में खड़े रहकर हजारों श्रद्धालु बाबा से आशीर्वाद लेने का करते हैं इंतजार

उदयपुरवाटी। क्षेत्र की ग्राम पंचायत बागोरा के राजस्व गांव गिरावड़ी में बाबा सूरदास धाम परिसर में दो दिवसीय विभिन्न धार्मिक आयोजन सोमवार 14 अप्रैल से शुरू होंगे। समाधि के महंत प्रकाश महाराज ने बताया कि मेले की पूर्व संध्या पर 14 अप्रैल सोमवार रात्रि को जयपुर के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक भजनों की रसगंगा प्रवाहित करेंगे। मेला कमेटी के दीपक वर्मा ने बताया कि 14 अप्रैल रात्रि को भजन संध्या में शेरा म्यूजिकल एंड कंपनी जयपुर के गायक कलाकार प्रकाश स्वामी, छैला पूर्ण मल, डांसर मुस्कान एवं मैना मारवाड़ी भीलवाड़ा द्वारा शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 15 अप्रैल मंगलवार को बाबा की महा आरती कर प्रातः कन्या पूजन के पश्चात मेले में आए सभी श्रद्धालु भंडारे में प्रसादी ग्रहण करेंगे।