Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

JhunjhunuNews: अनुसूचित जाति के जिले के प्रथम विधायक को किया नमन

Tribute meeting held for Mahadev Prasad Banka in Bagad

बगड़ में महादेव प्रसाद बंका की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

बगड़ | झुंझुनूं आज 29 दिसंबर को बगड़ स्थित जोगेंद्र निवास सामुदायिक भवन में अनुसूचित जाति के जिले के प्रथम विधायक महादेव प्रसाद बंका की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

महादेव प्रसाद बंका के योगदान को किया याद

भीम आर्मी जिलाध्यक्ष विकास आल्हा ने कहा

“जिस दौर में लोग राजनीति का क-ख-ग भी नहीं जानते थे, उस समय महादेव प्रसाद बंका ने जिले को गौरवान्वित किया। राजनीति में आने से पहले उन्होंने सेना में सेवा देकर देशभक्ति का परिचय दिया।”

वहीं बलबीर काला ने महादेव प्रसाद बंका के जीवन और संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए उन्हें
अनुसूचित जाति व जनजाति समाज का मार्गदर्शक बताया।

समाज उत्थान के लिए किया उल्लेखनीय कार्य

वक्ताओं ने कहा कि
विधायक रहते हुए महादेव प्रसाद बंका ने

  • समाज के शैक्षणिक व सामाजिक उत्थान
  • कमजोर वर्गों को राजनीतिक पहचान
    दिलाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

श्रद्धांजलि सभा में
बुद्ध विहार ट्रस्टी बलबीर काला, महावीर सरपंच खुडाना, डॉ. जगदीश बरवड़, सेवानिवृत्त निरंजन प्रसाद आल्हा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतवीर बरवड़, पूर्व सरपंच बनवारी गोठवाल, पूर्व उपाध्यक्ष रामलाल चंदेलिया, AEN रामप्रताप बरवड़, प्रधानाचार्य पवन कुमार बुंदेला, नर्सिंग ऑफिसर विकास आल्हा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महादेव प्रसाद बंका के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।