Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

आदिगुरु शंकराचार्य की 108 फीट प्रतिमा अनावरण पर महामण्डलेश्वर डॉ• स्वामीअर्जुन दास महाराज ने किया पूजा अर्चन

झुंझुनू, विहिप केंद्रीय मार्गदर्शक मण्डल सदस्य महामण्डलेश्वर डॉ• स्वामीअर्जुन दास महाराज श्रीदादू द्वारा बगड़ एवं भारत के शीर्षस्थ धर्माचार्यों की उपस्थिति में माँ नर्मदा के तट स्थित ओंकारेश्वर पर्वत पर मध्य प्रदेश में भगवत्पाद आद्य श्रीशंकराचार्य जी की भव्य व दिव्य 108 फीट ऊँची अष्टधातु की प्रतिमा एकात्मकता की प्रतिमा (स्टेचू ऑफ  के अनावरण का अलौकिक एवं ऐतिहासिक आयोजन सम्पन्न हुआ।

महामण्डलेश्वर स्वामीअर्जुन दास महाराज ने कहा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयास से इस अद्भुत अलौकिक एकात्मता के वैश्विक केन्द्र एकात्म धाम तथा अद्वैत लोक से होगा सनातन संस्कृति व वैदिक स्वर्णिम सिद्धान्तों का प्रचार-प्रसार।  भगवान भाष्यकार भगवद्पादाचार्य श्री शंकर की प्रतिमा अनावरण का यह अलौकिक एवं विस्मयकारी आयोजन  कल्याणकारी घटना सिद्ध होगी, जो अनन्तकाल तक मानवता को प्रेरित एवं शिक्षित करेगी।