Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

महामाया मंदिर दर्शनार्थियों के लिए 24 मार्च से बंद

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए

इस्लामपुर, [जे पी गर्वा ] झुंझुनू जिले के माखर ग्राम पंचायत में स्थित प्रसिद्ध महामाया माता मंदिर के पुजारी मंडल ने 24 मार्च से 31 मार्च तक श्री महामाया माता मंदिर के दर्शन दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिए हैं। मंदिर पुजारी गणों ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वव्यापी महामारी कोरोनावायरस को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा जारी एडवाइजरी एवं दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस बार नवरात्रि में मेले व अन्य किसी भी प्रकार की गतिविधि का आयोजन नहीं किया जाएगा। वही नियमित पूजा आरती संबंधी कार्यक्रम ही केवल मंदिर पुजारियों द्वारा संपन्न किए जाएंगे।