उदयपुरवाटी। क्षेत्र की ग्राम पंचायत नंगल के राजस्व गांव कोट स्थित सरजू सागर बांध पर बने प्राचीन शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को महंत डॉक्टर योगी जीवन नाथ महाराज की पांचवी पुण्यतिथि पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
संतों का सम्मान
इस अवसर पर योगीश्वर महादेव सिद्ध पीठ मंदिर की महंत डॉ. साध्वी योगश्री नाथ महाराज ने आए हुए संत-महात्माओं का सम्मान किया।
भजन संध्या व सुंदरकांड
मंदिर परिसर में सत्संग का आयोजन हुआ, जिसमें शेखावाटी के सुप्रसिद्ध कलाकारों ने भजनों की रसधारा प्रवाहित की।
साथ ही जय श्रीराम गुरु अलवर ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु झूम उठे।
भंडारे में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में विशाल भंडारा हुआ। हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की और गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गणमान्य लोगों की मौजूदगी
इस मौके पर लोकेश सिंह शेखावत, साध्वी प्रमिला, प्रिया शरण वृंदावन, सत्य नाथ महाराज (डूंडलोद), सीताराम निरंजन महाराज (नवलगढ़), सतगुरु महाराज (परसरामपुरा) सहित सैकड़ों गणमान्य लोग, संत-महात्मा, महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे।