Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

महाराज श्री अजमीढ़ मंदिर निर्माण का नवम् स्थापना दिवस समारोह

सिंघाना[कृष्ण कुमार गाँधी ] महाराज श्री अजमीढ़ जी का दो दिवसीय नवम् मंदिर स्थापना दिवस सोमवार व मंगलवार को स्वामी राघवाचार्य वेदान्ती अग्रपीठाधीश्वर रेवासा धाम के सानिध्य में मनाया जाएगा। श्री अजमीढ़ समृति जन-कल्याण संस्थान के महामंत्री नरेश नारनौली सिंघाना ने बताया कि सोमवार को मंदिर परिसर में भव्य रात्री जागरण का आयोजन कर महाराज अजमीढ़ जी को भोग लगाया जाएगा वहीं विभिन्न कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा मंगलवार को प्रात: दीप प्रज्वलन व आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होनें बताया कि कस्बे से काफी संख्या में स्वर्णकार समाज के बंधु समारोह के लिए प्रस्थान करेगें।