Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

महारानी आईटीआई में केंपस प्लेसमेंट के अंतर्गत साक्षात्कार आयोजित

जिला मुख्यालय झुंझुनू पर स्थित महारानी प्राइवेट आईटीआई मोदी रोड झुंझुनू द्वारा आज केंपस प्लेसमेंट के अंतर्गत साक्षात्कार आयोजित किये गए। जिसमें ग्रेविटी फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नोएडा, सहित अन्य नामचीन कंपनियों द्वारा उपस्थित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए गए। इस स्थान पर जिले की सभी आईटीआई संस्थानों से अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया जिसमें 206 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मौके पर कर्नल बीएल जांगिड़ जीएम, संस्था प्रधान मकसूद अली, संचालक कुलदीप बालयान ने अप्वाइंटमेंट लेटर अभ्यर्थियों को सुपुर्द किये। वहीं शेखावाटी आईटीआई काकोड़ा के संचालक राजेंद्र जांगिड़ ने भी इसमें सक्रिय भागीदारी निभाई। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष 2 लाख से 4 लाख तक का पैकेज दिया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रधान मकसूद अली ने अभ्यर्थियों को विभिन्न क्षेत्रों के कैरियर के संबंध में जानकारी दी तथा उनका उत्साहवर्धन भी किया।