Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में महात्मा गांधी व शास्त्री जयंती मनाई

झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की जयंती मनाई। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि कार्यक्रम का आरंभ गाँधी व शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस विशेष अवसर पर स्कूल के छात्र अक्षत ने गाँधीजी के जीवन पर प्रकाश डाला। वहीं स्कूल छात्राओं वैष्णवी, प्रियांशी, कोमल व मायरा ने गाँधी व शात्री के व्यक्तित्व पर अपने विचार प्रकट किए। इसके बाद गाँधीजी के आदर्श गीत के साथ बच्चों ने एकाग्र होकर ध्यान किया। इस अवसर पर गांधीजी व शात्री जी के जीवन से, जुड़े सामान्य ज्ञान पर एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम सभी रखा। इस से मौके प्रिंस ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ जी.एल. कालेर ने गाँधीजी के बताए आदर्शों पर चलने का संदेश दिया साथ ही संपूर्ण विश्व पटल पर उनके आदर्शों का माहात्म्य समझाया।। इस अवसर पर संस्थान के एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल महेंद्र सैनी, तथा सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।