Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

महात्मा ज्योतिबा फूले  जंयती को लेकर गांव  -ढ़ाणियों में किया जनसंपर्क

उदयपुरवाटी में सैनी समाज द्वारा 11 अप्रैल को ज्योतिबा फूले  जंयती पर क्षेत्र में निकलने वाली वाहन रैली को लेकर सेवानिवृत  तहसीलदार मंगलचन्द सैनी ने गांव  -गांव  व ढ़ाणी-ढ़ाणीयों में जाकर लोगो से जनसम्पर्क कर महात्मा ज्योतिबा फूले  जंयती पर पहुँचने के लिए कहा। वाहन रैली उदयपुरवाटी भैरू घाट से शुरू होकर छापौली, मंडावरा, ताल, मावता, जहाज, मणकसास, बाघोली, सराय, सुरपुरा, जोधपुरा , गुड़ा, पौंख, चंवरा होती हुई गुढ़ागौडज़ी व उदयपुरवाटी पहुँचेगी। युवा नेता मुकेश ने बताया की रैली का गांवो  में जगह-जगह स्वागत किया जावेगा।