Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू का वार्षिक समारोह कल

एसएस मोदी स्कूल में

झुंझुनू, महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू का 19वां वार्षिक समारोह 31अगस्त शनिवार को शहर के एसएस मोदी स्कूल में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष शान्ति कुमार जैन करेंगे। समारोह में वितीय वर्ष अप्रैल 2018-2019 में किए गए सेवा कार्यों के लिए भामाशाह तथा संस्था के लिए समाजहित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के सह संयोजक पुष्कर दत्त जांगिड़ ने बताया कि शाम साढ़े छह बजे से शुरू होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि जिला सेशन जज अतुल कुमार सक्सेना होंगे,वहीं विशिष्ट अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव व महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश लोहाड़िया,सीकर-झुंझुनू जोन चैयरमैन श्याम सुंदर जालान होंगे। महावीर इंटरनेशनल की झुंझुनू इकाई का गठन 19 साल पहले हुआ था। संस्थान द्वारा वर्षभर समाजिक सरोकारों से जुड़े अनेक कार्यक्रम समय समय पर किये जाते रहे है। संस्था के जिला अध्यक्ष डॉ.एस. एन.शुक्ला ने बताया की समारोह में झुंझुनू,सीकर,चूरू शाखाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा एक वर्ष के दौरान किये गए कार्यो का अवलोकन कर उन्हें भी समारोह में सम्मानित किया जाएगा।