Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

महावीर इंटरनेशनल ने बिबानी धाम में लगाए 20 परिंडे

पक्षियों के लिए की दाना डालने की भी व्यवस्था

झुंझुनू, महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू द्वारा मूक प्राणियों की सेवार्थ बिबानीधाम में “सबको दाना- सबको पानी” कार्यक्रम के तहत 20 परिंडे लगाए गए। इस वर्ष अप्रैल माह में अभी से पड़ रही तेज गर्मी को देखते हुए पशु-पक्षियों को भी पानी की ज्यादा जरूरत महसूस होने लग जाती है। ऐसे में मूक प्राणियों की पीड़ा को समझते हुए महावीर इंटरनेशनल द्वारा सोमवार से इस अभियान की शुरुआत 20 परिंडे लगाकर की गई तथा पक्षियों के लिए 8 किलो दाना भी बिबानी धाम को दिया गया। इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष वीर डॉक्टर एसएन शुक्ला,वीर पवन कुमार कुमावत,वीर झाबरमल शर्मा,वीर पुष्कर दत्त जांगिड़ उपस्थित थे।