Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

महाविद्यालय परिसर की साफ- सफाई में दिया योगदान

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत

झुंझुनू, स्थानीय श्रीमती हरकोरी देवी गर्ल्स (पी.जी.) महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वयं सेविकाओ का शिविर लगाया गया। जिसमें छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर की साफ- सफाई कर श्रमदान किया, कार्यक्रम प्रभारी कुलदीप व आशा जांगिड़ के नेतृत्व में छात्राओं ने सर्दी के मौसम में पेड़ पौधो को बचाने उन्हे पानी देने रखरखव करने की जानकारी साझा की । इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष इंदिरा ढूकिया ने छात्राओं का मनोबल बढाया उत्कृष्ट कार्य करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया । हर्ष लाम्बा, तरूणा व मधुर ढूकिया ने छात्राओं से संवाद किया व उन्हे सामाजिक सरोकार के तहत ऐसे कार्यक्रमो में बढ चढ कर हिस्सा लेने को प्रेरित किया । प्राचार्या डॉ. मीना शेखावत ने स्वयंसेवी छात्राओं का उत्सावर्द्धन किया । इस अवसर पर महाविद्यालय स्टॉफ लता, सुमन, औमप्रकाश, सुनिल, धनराज सैन व रफीक भी उपस्थित थे।