Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

महिला से मारपीट कर प्लाट पर किया कब्जा

नीम तरला मोहल्ला में

सिंघाना, कस्बे के नीम तरला मोहल्ला में एक महिला से मारपीट कर प्लाट पर कब्जा कर लिया मारपीट में घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है महिला का पति हैदराबाद में कार्य करता है घर पर महिला अकेली ही थी की दबंगों ने पहले तो घर से प्लाट पर बुलाया वहां आने के बाद उसने देखा की प्लाट पर तो कब्जा किया हुआ है जब उनको इसके बारे में कहा तो वहां पर 10 15 लोगों को बुला रखा था वहां पर सुंदरलाल उसकी पत्नी बबीता लड़के रवि विजय व प्रेमचंद की पत्नी व पांच छ अन्य महिलाओं ने मारपीट की जिससे महिला के सिर में चोट आई महिला को सिंघाना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया इसके बाद पीड़ित महिला अनुराधा पत्नी लक्ष्मी नारायण शर्मा ने सिंघाना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई रिपोर्ट में लिखा कि सुबह घर पर खाना बना रही थी मुझे सुंदरलाल की बेटी सपना बुलाने के लिए आई प्लाट पर पहुंची तो वहां पर सुंदरलाल व उसकी पत्नी बबीता व वहां पर मौजूद लोगों ने सरिए व पत्थरों से मारपीट करके सिर को फोड़ दिया तथा प्लाट पर कब्जा कर लिया पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई है की प्लाट पर कब्जा कर रहे लोगों से कब्जा छुड़ाया जाए वह जबरदस्ती कर रहे निर्माण कार्य को रुकवाया जाए महिला के साथ मारपीट की घटना के बाद कस्बे में रोष फैल गया तथा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई वहीं दूसरे पक्ष की बबीता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है मेरे व मेरी जिठानी को जातिसूचक गाली दी व जिठानी को स्कूटी से एक्सीडेंट करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है पुलिस ने क्रॉस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।