Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

झुंझुनू शहर में लाखों रुपए नगदी एवं आभूषण चोरी की बड़ी वारदात

चोरों ने 30 लाख रु नगद एवं सोने चांदी के आभूषणों पर किया हाथ साफ

झुंझुनू, शहर में वार्ड नंबर 24 मोदियों की जाव में चोरी की घटना सामने आई है। अंकुर मोदी ने झुंझुनू कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उनके चाचा जी की लड़की की शादी खाटू श्याम जी सीकर में थी। इसके लिए उनका पूरा परिवार शादी में शामिल होने के लिए खाटू गया था। 14 मई को शाम 5:30 बजे वे लोग खाटू के लिए रवाना हो गए थे। इस दौरान उन्होंने घर पर प्रवेश करने का दरवाजा सहित अन्य दरवाजों को भी ठीक से लोक किया था। शादी संपन्न होने के बाद आज 21 मई को जब उनके पिता और छोटा भाई 3:00 बजे घर पहुंचे तो घर के अंदर का मुख्य लॉक टूटा हुआ था। उनके पिताजी ने उनको फोन कर सूचना दी। उन्होंने आकर चेक किया तो मास्टर बैडरूम की की अलमारियों के लोक टूटे हुए थे पूरा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने 30 लाख रु नगद एवं सोने चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली।