Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu: पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

गुढ़ागौड़जी (झुंझुनूं), गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण और दुष्कर्म के फरार आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने आरोपी को वसई वेस्ट (महाराष्ट्र) से डिटेन कर गिरफ्तार किया, साथ ही अपहृत नाबालिग को भी सकुशल दस्तयाब कर लिया गया है।

शिकायत मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस

गुढ़ागौड़जी थाने में पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दी थी कि उनकी नाबालिग बेटी को गांव का ही युवक विकास कुमार पुत्र लीलाधर मेघवाल बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल अपहरण और पोक्सो एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

महाराष्ट्र तक पहुंची पुलिस टीम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजवीर सिंह चंपावत तथा वृत्ताधिकारी नवलगढ़ के सुपरविजन में थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक राम मनोहर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
जांच के दौरान साइबर सेल की सहायता से आरोपी की लोकेशन महाराष्ट्र के वसई वेस्ट में ट्रेस की गई। इसके बाद टीम तत्काल वहां रवाना हुई और स्थानीय समन्वय से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी को किया गया गिरफ्तार, पीड़िता को सौंपा परिजनों को

गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस ने आरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार कर झुंझुनूं लाया और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आरोपी के खिलाफ अपहरण, बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज है। मामले में आगे की जांच जारी है।