Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मकान ढहने से किसान की भैंस हुई घायल

नहीं मिल पा रही अस्पताल ले जाने के लिए लिफ्ट

इस्लामपुर कस्बे में स्थित वार्ड नंबर 4 में किसान मोहर सिंह के पुराने मकान ढहने से उसके पास बंधी हुई उसकी भैंस हादसे का शिकार हो गई। जिसके चलते भैंस के शरीर में अनेक स्थानों पर फ्रैक्चर हो गए है। मोहर सिंह के भाई सुभाष ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश की वजह से उसके घर में बने हुए पुराने मकान ढह गए जिसके कारण से 3 दिन पूर्व ही प्रसव हुई भैंस घायल हो गई। अचानक से पुराना मकान गिरने से सोमवार को उसकी भैंस हादसे का शिकार हो गई। मकान का मलबा गिरने से उसकी भैंस के शरीर में कई स्थानों पर फैक्चर हो गया जिसके लिए ऑपरेशन करवाने के लिए उसको झुंझुनू ले जाना पड़ेगा लेकिन इस हेतु उन्हें लिफ्ट नहीं मिली जिसके कारण से वो इसका इलाज भी नहीं करवा पा रहे हैं और ना ही इसको बेच सकते हैं। किसान ने बताया कि उनकी आजाविका का प्रमुख साधन कृषि और पशु पालन ही है लेकिन 80000 रु की भैंस हादसे का शिकार हो गई जिसके कारण से उसको जीवन यापन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।