Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

मकान मालिक खुद रखता हथियार,बचने के लिए किरदारों पर लगाया आरोप

सिंघाना, [हर्ष स्वामी ] पुलिस ने घर पर अवैध हथियार रखकर किराए पर रह रहे लोगों पर हथियार रखने का आरोप लगाने वाले मकान मालिक को देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी प्रमोद चौधरी ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि सरदार पटेल कॉलोनी सिंघाना में एक अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति खुद के मकान में देशी कट्टा रखता है। सूचना पर एचसी सत्यवीर चौधरी, सिपाही रणवीरसिंह व अजय कुमार भालोठिया की टीम ने मौके पर पहुंच कर मकान की तलाशी ली तो नावता पचेरी हाल आबाद सिंघाना निवासी सुभाष पुत्र बृजलाल यादव के कब्जे से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद कर उसको गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से हथियार के बारे में उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आमर्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।