Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

माकड़ों में दिल के बीमार गरीब दम्पति का अंधड़ में उड़ा आशियाना, हजारों का हुआ नुकसान

तेज अंधड़ में उड़े आशियाने को देखते दंपत्ति
तेज अंधड़ में उड़े आशियाने को देखते दंपत्ति

सिंघाना. देर रात आए अंधड़ से एक गरीब परिवार का आशियाना उजड़ गया जिससे परिवार बेघर हो गया वहीं कई हजारों का नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार माकड़ों निवासी जगदेव जाट पुत्र हनुमान सिंह और उनकी पत्नि दोनों हार्ट के मरीज है मंगलवार देर रात आए तेज अंधड़ से उनका मकान उड़ गया जिसमें करीब 45 टीन, चारा काटने की मशीन, चक्की व पाईप टुट गए वहीं टीन सैड उडऩे से पशुओं के लिए रखा चारा भी उड़ गया। जगदेव मेहनत मजदुरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था।