Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजना जरुरतमन्द तक पहुँचाऐं – ढूकिया

अलसीसर ग्रामीण मण्डल की कार्यसमिति बैठक

झुन्झुनूं, आज भारतीय जनता पार्टी अलसीसर ग्रामीण मण्डल की कार्यसमिति बैठक अलसीसर के ब्रह्म चौक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया के आतिथ्य में एवं अध्यक्षता किसान मण्डल मोर्चा के प्रहलाद राय सैनी ने की। अतिथियों ने सर्वप्रथम माँ भारती, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभांरभ किया। ढूकिया ने बताया कि मोदी जी के बेमिसाल 8 साल के सुशासन की जन कल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी देते हुए योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया एवं सहयोग देने की अपील की तथा मण्डल की कार्यकारिणी के बारे में पूर्णरुप से चर्चा की गई। इस मौके पर शक्ति केन्द्र संयोजक पितराम दीक्षित, पर्यटन एवं सांस्कृति जिला सह-संयोजक सुनील शर्मा, बूथ अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत, संजय गुडेसर, गजराज सिंह शेखावत, गोरीशंकर योगी, चंदगीराम, पवन सैनी, अनिल शर्मा, जितेन्द्र दीक्षित, मनोज कुमार, सुरेन्द्र सिंह, नरेश सोनी, महेन्द्र सिंह, पवन गुडेसर, संदीप नायक, मधु केशव आदि गणमान्य उपस्थित रहे।