Posted inAgriculture News (कृषि समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

माखर मे ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण शिविर का आयोजन

शिविर मे ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करते हुए।
शिविर मे ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करते हुए।

ग्राम पंचायत माखर मे शनिवार को ग्राम सेवा सहकारी समिति मे ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण के शिविर का आयोजन किया गया। ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष विश्वम्भर लाल स्वामी ने की। शिविर प्रभारी राकेश बुडानिया ने बताया कि माखर समिति मे 634 काश्तकारों के 2.04 करोड ऋण माफ किये गए। जिसमे सिमान्त व लघु किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है। कार्यक्रम मे सहकारी बैक के प्रबंधक बाणवचन वर्मा व समिति व्यवस्थापक मुकेश स्वामी भी उपस्थित थे।