Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

घर में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Malsisar police arrest three men for house arson and vandalism

मलसीसर, मलसीसर थाना पुलिस ने रात के समय घर में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS), तथा वृताधिकारी हरि सिंह धायल के सुपरविजन में थानाधिकारी विष्णुदत्त के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।


क्या था मामला?

10 अक्टूबर 2025 को महेंद्र पुत्र लीलाधर निवासी ककडूआ खुर्द ने मलसीसर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
रिपोर्ट के अनुसार, 9 अक्टूबर की रात गांव के तीन लोगों सहित कुछ अन्य व्यक्ति उसके घर में घुस आए और तोड़फोड़ कर दी, पशुओं के चारे में आग लगा दी तथा गाली-गलौच करते हुए घर का नुकसान किया।

इस गंभीर मामले पर पुलिस ने तुरंत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।


पुलिस की त्वरित कार्रवाई, तीनों आरोपी दबोचे गए

थानाधिकारी विष्णुदत्त के नेतृत्व में गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं —
अमित सिंह खींची पुत्र अनिल सिंह खींची, जाति दरोगा, उम्र 27 वर्ष, निवासी डुंडलोद, थाना मुकुंदगढ़
सुनील सिंह पुत्र कैलाश सिंह, जाति दरोगा, उम्र 23 वर्ष, निवासी ककडूआ खुर्द, थाना मलसीसर
राहुल पुत्र कैलाश सिंह, जाति दरोगा, उम्र 19 वर्ष, निवासी ककडूआ खुर्द, थाना मलसीसर


थानाधिकारी विष्णुदत्त ने बताया

थानाधिकारी ने कहा —

“तीनों आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे थे। पुलिस टीम ने सटीक सूचना पर कार्रवाई कर तीनों को दबोच लिया है। पूछताछ के बाद अन्य संबंधित आरोपियों की तलाश जारी है।”