Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मलसीसर औद्योगिक क्षेत्र में 92 भूखण्ड आवंटन का मौका

Malsisar industrial area plot allotment process ongoing in Jhunjhunu

झुंझुनूं रीको द्वारा औद्योगिक क्षेत्र मलसीसर में भूखण्ड आवंटन के लिए पाँचवाँ चरण शुरू कर दिया गया है। इससे पहले अब तक 38 भूखण्ड आवंटित हो चुके हैं।

92 भूखण्डों का होगा प्रत्यक्ष आवंटन

इकाई प्रभारी अजीत कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस चरण में 92 औद्योगिक भूखण्ड आवंटित किए जाएंगे। यह आवंटन “राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024” के तहत 27 अगस्त 2025 तक एमओयू करने वाले धारकों को ही मिलेगा।

आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि

  • आवेदन प्रक्रिया 12 सितम्बर से 26 सितम्बर तक चलेगी।
  • आवेदन केवल एसएसओ आईडी के माध्यम से ही किया जा सकता है।
  • एक भूखण्ड पर एक आवेदक होने पर सीधा आवंटन होगा।
  • एक से अधिक आवेदक होने पर ई-लॉटरी 3 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

उद्योग स्थापना की शर्त

आवंटित भूखण्ड पर आवेदकों को नियमानुसार उद्योग स्थापित करना अनिवार्य होगा।

उद्यमियों में उत्साह

इस घोषणा के बाद झुंझुनूं और आसपास के नए उद्यमियों में खासा उत्साह है। स्थानीय व्यापारिक संगठनों का मानना है कि इससे क्षेत्र में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।