मलसीसर (झुंझुनूं), जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री कन्हैयालाल चौधरी शनिवार को झुंझुनूं जिले के मलसीसर कस्बे पहुंचे। उन्होंने यहां वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत मलसीसर डेम पर आयोजित जन-जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया।
“जल ही जीवन है”—मंत्री ने दिया संदेश
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने कहा कि “जल ही जीवन है” कोई नारा नहीं, बल्कि आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सक्रिय भागीदारी और जागरूकता पर निर्भर है।
मंत्री ने कहा कि हमें वर्षा जल का संचयन और पारंपरिक जल स्रोतों का संरक्षण करना होगा। उन्होंने पूर्वजों के जल संरक्षण के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि पहले कम संसाधनों में भी लोग जल बचाने के बेहतर तरीके अपनाते थे।
मलसीसर डेम का निरीक्षण और जल शपथ
इस अवसर पर जलदाय मंत्री ने मलसीसर डेम का अवलोकन किया और उपस्थित ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को जल बचाने की सामूहिक शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल संकट की चुनौतियों से निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों पर बल दे रही है।
अभियान में शामिल हुए प्रमुख जनप्रतिनिधि
कार्यक्रम में झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू, जिला प्रमुख हर्षनी कुल्हरी, अभियान के जिला संयोजक विशंभर पूनिया, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, प्यारेलाल ढूकिया, राजेश बाबल, गिरधारीलाल, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पंचायत स्तरीय अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।