Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मलसीसर में आर एंड आर व एस आर हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क हेल्थ चेकअप

मलसीसर मे स्थित एस आर हॉस्पिटल में आर एंड आर हॉस्पिटल झुंझुनू के तत्वाधान में निःशुल्क हेल्थ चैकअप का आयोजन किया गया। कैम्प में डॉ. सुनील पूनिया(हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ)व डॉ. मुकुल जैन ( नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने अपनी सेवाएं दी। कैम्प क सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक हुआ । कैम्प के दौरान 247 मरीज़ लाभवान्तित हुए । नर्सिंग स्टाफ रमेश चौहान, सुभाष ,फरमान,विरेन्द्र खेदड़, व कविता के द्वारा मरीज़ों की सहायता व निःशुल्क दवा वितरित की गई। हॉस्पिटल द्वारा सभी आगुन्तको का धन्यवाद दिया । ,इस अवसर पर आर आर हॉस्पिटल से तौफ़ीक़ अली व मनोज मूण्ड व प्रदीप जी एवं समस्त एस आर हॉस्पिटल का स्टाफ मौजूद रहे।