Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

मलसीसर में युवक ने गंदे पानी की कुई में छलांग लगाकर की आत्महत्या

कस्बे के वार्ड 18 के एक युवक ने रविवार सुबह एक निजी स्कूल के सामने बने गंदे पानी की कुई में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि वार्ड 18 के रामलाल पुत्र महावीर शर्मा उम्र 40 साल रविवार सुबह गंदे पानी की कुई में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्राम पंचायत व ग्रामीणों के सहयोग से मृतक के शव को कुई से बाहर निकलवाया व शव का पोस्टमार्टम मलसीसर सीएचसी पर करवाकर परिजनों को सौंपा। मृतक के भाई विद्याधर ने रिपोर्ट दी कि मेरा भाई शराब का आदतन सेवन करता था। रविवार सुबह शराब के नशे में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रिपोर्ट मर्ग दर्ज कर अनुसंधान की कार्यवाही शुरू की। जानकारी के अनुसार इस गंदे पानी की कुई में 8 दिन पहले एक युवक ने भी छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने समय रहते कुई से बाहर निकलकर बचा लिया था।