Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मालुपुरा में चला प्रशासन का पीला पंजा

अवैध निर्माण कार्य को तोड़ा

चिड़ावा, [हितेश पचार ] चिड़ावा के मालूपुरा गांव में पिछले 5 दिन से चल रहे अवैध निर्माण कार्य को लेकर आज दोपहर को प्रशासन पीला पंजा लेकर पहुंच गया और जोहड़ में चल रहे अवैध निर्माण कार्य को तोड़कर गिरा दिया। जानकारी अनुसार गांव की जोहड़ में सोमरा की ढाणी के सुभाष सोमरा, शेरसिंह और पंकज अलग-अलग जगहों पर अवैध निर्माण कार्य कर रहे थे। जिनकी बार-बार प्रशासन को शिकायत मिल रही थी जिनको को पाबंद करने के बावजूद भी अवैध निर्माण कार्य चला कर रहे थे। करवाई के दौरान चिड़ावा नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह मुण्ड , पटवारी योगेश कुमार सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।