Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ममता वर्मा को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

चिड़ावा, चिड़ावा के वार्ड नं 38 निवासी विनोद कुमार चेजारा की पुत्रवधु एवं वार्ड नं. 38 के पार्षद शशिकांत चेजारा की धर्मपत्नी ममता वर्मा को मोदी मुनिवर्सिटी, में डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की है। ममता वर्मा ने डॉ. बी. एस. राठौर के निर्देशन में मेनेजमेंट में “रिक्नोइटरिंग द लीडरशीप बिहेवियर ऑफ वूमेन एक्सीक्यूटिव : ए स्टडी ऑफ सलेक्टेड इंडियन इंडस्ट्रीज ” टॉपिक पर अपना शोध कार्य पूरा किया। ममता वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों एवं परिवारजनों को दिया।