Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मणकसास में घोड़ी पर बिठाकर लाडो की बिदोंरी निकाली ।

बाघोली / मणकसास में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के तहत गुर्जर समाज में रिटायर्ड फौजी बनवारी लाल फागना ने अपनी बेटी पूजा को बेटे के समान दर्जा देते हुए शादी में घेाड़ी पर बिठाकर गाँव के मुख्य बजार व बस स्टेन्ड होते डीजे की धुन पर बिंदोरी निकाली । लडक़ी के चाचा महेन्द्र फागना ने बिंदोरी दी। इसमें रोशनलाल वर्मा, शंकरसिंह, अवधेष , अभिषेक फागना आदि शामिल थे।