Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

मणकसास में नृसिंह लीला का हुआ आयोजन, दिखाई बावन अवतार की झांकियां

मणकसास में शिव चौक के पास नृसिंह लीला में सजी भगवान की झाांकी ।
मणकसास में शिव चौक के पास नृसिंह लीला में सजी भगवान की झाांकी ।

बाघोली, मणकसास में शिव चौक के मुख्य बाजार में रविवार रात्रि को नृसिंह भगवान की लीला में वामन अवतार की झांकियां दिखाई गई। नुसिंहपुरी धाम के संत माधवदास महाराज के सान्ध्यि में आशपुरा के महेश शर्मा के परिवार की ओर से नृसिंह लीला का आयोजन किया गया। जिसमें पवन शर्मा, सुभाष चन्द, नीतिश शर्मा, अशोक सोनी आदि ने पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया। नृसिंह लीला में भगवान की वामन अवतार की झांकियां निकाली गई। ठाकुर जी को झूले में बैठाकर हनुमान अवतार, मंछा अवतार, भूरा नृसिंह सहित अनेक अवतारों की झांकियां दिख कर दर्शकों को मनमोहित किया। पुजारी सोनू महाराज द्वारा पुष्प वर्षा की गई। महाराज ने बताया कि मणकसास गांव में आसपुरा (अजीतगढ ) के शर्मा परिवार की ओर से 200 वर्षो से बुर्जगों द्वारा नृसिंह लीला का आयोजन चल रहा है। जिसकी उनके बेटे व पौते भी आज परम्परा निभा रहे है। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा, शंकरसिंह, नितिश शर्मा, विश्वनाथ गोयल, उम्मेद सिंह, नाथू सैन , अशोक सैन , राजु चेजारा, पंच नन्दसिंह सहित सैकड़ौ महिला व पुरूष मौजुद थे।