Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मणकसास से पचलंगी तक बनने वाली सडक़ का शिलान्यास 8 को

 मणकसास से जगदीशपुरा व कालाभाटा होती हुई पचलंगी तक बनने वाली सडक़ का शिलान्यास रविवार सुबह 10 बजे विधायक शुभकरण चौधरी करेगें। पापड़ा सरपंच मुक्तीलाल सैनी ने बताया कि विधायक चौधरी ने मणकसास से पचलंगी तक छ: करोड़ की लागत से साढे पांच मीटर चौड़ी सडक़ बनाई जावेगी जो मणकसास से पापड़ा व पचलंगी की ढ़ाणियों को पहली बार जोड़ेगी। सडक़ के शिलान्यास में राज्य सभा सांसद मदनलाल सैनी भी हिस्सा लेगें।